अयोध्या : सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन का निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक सीएचसी में जांच पड़ताल करके उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। 
   
सीएमओ ने लैब, एटीम हेल्थ मशीन, चिकित्सक कक्ष, ओटी, एमरजेंसी कक्ष, उपस्थिति पंजिका, दवा वितरण कक्ष, प्रसूता भर्ती वार्ड, ओपीडी के अलावा शौचालय और परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शौचालय में गंदगी देख नाराजगी जताई। मेडिकल भर्ती वार्ड और प्रसूता भर्ती वार्ड में प्रसूताओं व मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। 

सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीएचसी में लिपिक, फिजिशियन चिकित्सक, की तैनाती न होने से कार्य मे दिक्कत पाई गयी। जिसे शीघ्र दूर किये जाने का प्रयास किया जायेगा। यहां महिला चिकित्सक सबीना खान की नियुक्ति तो है लेकिन उनकी डियूटी ट्रेनिंग में लगा दी जाती है।बताया गया कि नेत्र चिकित्सक  बृजेश कुमार की तैनाती तो है लेकिन उपकरण जांच करने का यंत्र नहीं है। सीएमओ ने बताया कि शीघ्र ही उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें -केंद्र व प्रदेश सरकार ने सबको ठगा: पवन पांडेय

संबंधित समाचार