बहराइच : संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत, सौतेली मां बोली - बिल्ली के काटने से गई जान
अमृत विचार, बहराइच । रिसिया थाना क्षेत्र के लौकी गांव निवासी तीन वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सौतेली मां ने बिल्ली के काटने से मौत की बात बताई थी। जबकि पिता ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने कब्र से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिसिया थाना क्षेत्र के लौकी गांव निवासी अवधेश कुमार के पहली पत्नी की वर्षों पूर्व मौत हो गई थी। पहली पत्नी से अवधेश को 3 वर्षीय बेटी काजल थी। पत्नी की मौत के बाद अवधेश ने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद अवधेश दिल्ली मजदूरी के लिए चला गया था। 23 जुलाई को काजल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अवधेश की दूसरी पत्नी ने काजल की मौत बिल्ली के काटने से बताई और शव को दफना दिया। बेटी की मौत पर पिता 27 जुलाई को घर आया तो उसने मोहल्ले के लोगों से जानकारी पाई कि उसकी दूसरी पत्नी ने ही गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी।
इस पर पीड़ित ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को कब्र से शव खुदवाया गया। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम के बीच शव कब्र से खुदवाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तो इसलिए दबा दी गला
जिला मुख्यालय आए अवधेश ने बताया कि उसकी बेटी ने 23 जुलाई की रात अपनी सौतेली मां से बिस्किट की मांग रात में की। इसके बाद बिस्किट के लिए जिद करने लगी जिस पर उसकी सौतेली मां ने ही बेटी की गला दबा दी। मौत के बाद बिल्ली के काटने की अफवाह फैला दी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : केजीएमयू में हादसा, चौथी मंजिल से गिरा बच्चा, हालत गंभीर
