शाहजहांपुर: बिजली उप महाप्रबंधक का व्यापारियों ने किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नगर में चिन्हित 52 नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने और बंच लाइन बदलवाने की मांग

शाहजहांपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी में जिले भर में विद्युत संकट बना हुआ है। इससे हर कोई परेशान नजर आ रहा है। विद्युत कटौती और बार-बार की ट्रिपिंग और विद्युत अधिकारियों द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने से आजिज व्यापारियों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में व्यापारियों ने विद्युत उप महाप्रबंधक जेपी वर्मा का उनके कार्यालय में घेराव कर लिया और विद्युत कटौती के विरोध में नारेबाजी कर उन्हें ज्ञापन सौपकर समस्या समाधान कराए जाने की मांग की। 

व्यापारियों ने कहा कि नगर सहित कई कस्बों में विद्युत सप्लाई बेहद गंभीर है, कहीं तार जर्जर हैं, तो कहीं ट्रिपिंग बेलगाम है। नगर में बंच तारों की बेहद कमी है, जो पुराने लगे हैं, वह कई क्षेत्रों में जर्जर हो चुके हैं, जहां बार-बार तार टूटने से घंटों शटडाउन लेना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनपद में विद्युत सुधार को 87 करोड़ रुपये दिए हैं, इस रकम से अधिक से अधिक सामान खरीदा जाए। 

जिस हिसाब से लोड बढ़ रहा है, उसी हिसाब से तार भी मजबूत किए जाने चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि जो 52 नए ट्रांसफार्मर चिन्हित किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द लगाया जाए। व्यापारियों ने कहा कि सबसे गंभीर समस्या यह है कि विभाग के छोटे-बड़े अधिकारी सप्लाई में गंभीर फाल्ट होने पर फोन नहीं उठाते और न ही सब स्टेशनों से कोई जानकारी मिल पाती है कि सप्लाई क्यों बंद हुई और कब तक मिलेगी। 

इस कारण जनता में बेहद रोष उत्पन्न हो जाता है और पावर हाउस पर प्रदर्शन का कारण बनता है। वहीं अल्हागंज कस्बे में अधिकतर लाइनों के तार जर्जर हैं, जिस कारण अधिकतर समय सप्लाई ब्रेकडाउन में रहती है, जिससे वहां व्यापारी और घरेलू उपभोक्ता त्रस्त हैं। यही हाल खुदागंज कस्बे का भी है। शाम होते ही ट्रिपिंग शुरू हो जाती है, जो देर रात तक चलती है। जिस कारण बाजारों में ग्राहक नहीं निकलता और व्यापारी परेशान रहता है। 

कस्बा मदनापुर में विद्युत व्यवस्था की हालत और भी खराब है। सप्लाई की लाइन पर एक ही ट्राली है, उसी पर कस्बा, दो कोल्ड स्टोर एवं मैरिज को सप्लाई दी जाती है। छोटे-छोटे फाल्ट होने पर घंटों पावर हाउस से शट डाउन बना रहता है। खुदागंज में दो बिजली पोल पर करंट आ रहा है, कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

व्यापारियों का कहना है कि क्या कोई हादसा होने पर ही सुनवाई होगी? पुवायां तहसील के कस्बे में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या है, जिससे व्यापारी वर्ग और आम उपभोक्ता बेहद परेशान है। कई बार कहने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं देहात क्षेत्र में फाल्ट आने पर दो-दो, तीन-तीन दिन तक लाइट गुल रहती है। स्टाफ कम होने का बनाया बना दिया जाता है। 

ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष संजीव राठौर, जिला महामंत्री नाजिम खान, नगर महामंत्री अतुल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विशेष श्रीवास्तव, धर्मपाल रैना, जितेंद्र वर्मा, शकील अहमद, कृष्ण गोपाल, शहवाज खां, मोहम्मद रफी, राजेंद्र पाल,कमाल अहमद, राकेश वर्मा, अमित पांडेय, राजन चोपड़ा आदि उपस्थित थे। 

गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिससे लोड बढ़ने पर फाल्ट हो जाता है। बंच लाइन दुरूस्त कराने और ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर जल्द ही काम किया जाएगा---जेपी वर्मा, विद्युत उप महाप्रबंधक।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: संघ कार्यालय पर पथराव-मारपीट, प्रचारक समेत पांच घायल 

संबंधित समाचार