शाहजहांपुर: संघ कार्यालय पर पथराव-मारपीट, प्रचारक समेत पांच घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हमलावर युवकों को पुलिस पर भगाने के आरोप से भड़का गुस्सा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे के बाद टाउन हाल स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय के गेट के पास कुछ युवकों ने लघुशंका कर दी थी। कार्यालय में रहने वालों ने जब युवकों को टोका तो बवाल हो गया। युवकों ने अपने ग्रुप के साथ संघ कार्यालय पर पथराव कर दिया। कार्यालय के अंदर जाकर तोड़फोड़ और मारपीट की, जिससे प्रचारक समेत पांच लोग घायल हो गए। इस दौरान पहुंची पुलिस पर हमलावरों युवकों को भगाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता भड़क गए थे। सुबह करीब 11 बजे संघ कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्र होकर एसपी दफ्तर घेरने जा रहे थे। 

इसी दौरान संघ कार्यालय के बाहर काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। तभी एसपी अशोक कुमार मीणा खुद संघ कार्यालय पहुंच गए और बैठक कर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हो गए। उधर, पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात के लोगों के खिलाफ बलवा आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है।

सदर बाजार थाना क्षेत्र में टाउन हाल में शहीद उद्यान के सामने आरएसएस कार्यालय का है। बुधवार की रात साढ़े दस बजे एक युवक कार्यालय के गेट के पास लघुशंका कर रहा था। आरएसएस के महानगर प्रचारक मनजीत सिंह ने टायलेट करने का विरोध किया। महानगर प्रचारक से युवक की नोकझोंक होने लगी और वह प्रचारक को गाली देने लगा। युवक गाली देते हुए चला गया। प्रचारक अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे आरोपी युवक अपने साथियों के साथ आरएसएस कार्यालय पर आया और गाली देते हुए अंदर घुस गया। महानगर प्रचारक मनजीत सिंह समेत पांच लोगों को पीटकर घायल कर दिया। 

संघ कार्यालय में तोड़फोड़ की और गमले उठाकर बाहर फेंक दिए। इस दौरान सदर बाजार पुलिस पहुंची और हमलावर पुलिस के सामने तोड़फोड़ व गाली देते हुए निशात तिराहे की तरफ भाग निकले। आरोप है कि हमलावरों के हाथ में डंडे, लोहे के पाइप, तमंचे थे। देर रात हिन्दु संगठन कार्यालय पर पहुंच गए। हिन्दू संगठन ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से नोकझोंक हुई। पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। आरोप लगाया कि पुलिस देखती रही और हमलावार तोड़फोड़ करते रहे। 

इधर घटना की खबर मिलने पर एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल, सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह संघ कार्यालय पर पहुंचे और संघ के पदाधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने और गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया। आरएसएस कार्यालय के रवि मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विभाग कार्यवाह है। रात में महानगर प्रचारक मंजीत सिंह से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति कार्यालय के गेट पर लघुशंका कर रहे है और मना करने पर गाली दे रहे हैं। कार्यालय को घेर लिया और तोड़फोड़ कर रहे हैं। एक युवक ने अपना नाम शशांक गुप्ता निवासी कटिया टोला बताया है। 

पथराव व मारपीट करके कार्यालय में रहने वाले नितिन, विनीत, अनुभव, अशोक को घायल कर दिया। पुलिस ने शशांक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अमन गुप्ता, शिवांक गुप्ता, शेखर और 50 अज्ञात के खिलाफ घारा 147, 148, 149, 323, 504, 336, 452, 352, 427 आईपीसी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी सिटी ने बताया कि मुकेश गुप्ता, शिवांक गुप्ता निवासी कटिया टोला थाना सदर बाजार समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है। एसपी ने अन्य आरोपियों के लिए एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया है। टीमें अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 

आरएसएस कार्यालय की दीवार पर शशांक गुप्ता लघुशंका कर रहा था। संघ कार्यकतौओं ने विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ कार्यालय पर पथराव, तोडफोड़ और लोगों के साथ मारपीट की। संघ के पदाधिकारी की तरफ से उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शशांक गुप्ता, शिवांक गुप्ता, अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। शांति व्यवस्था कायम है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले ली गई है- अशोक कुमार मीणा एसपी।

संघ कार्यालय के पास लघुशंका करने पर युवक को टोका था। मामला पूर्व नियोजित प्रतीत होता है, क्योंकि युवक ने फोन करके कुछ देर में ही अपने स्वजनों समेत तमाम लोगों को बुला लिया और कार्यालय में तोड़फोड़ व पथराव कर मारपीट करने लगे। मामले की तहरीर दे दी गई है- मंजीत, महानगर प्रचारक, आरएसएस।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बीईओ का रोका वेतन, प्रतिकूल प्रविष्ट भी दी

संबंधित समाचार