IPL 2024 : RCB ने एंडी फ्लावर को बनाया मुख्य कोच, माइक हेसन-संजय बांगड़ से तोड़ा नाता 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के पूर्व अनुभवी क्रिकेटर एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाया जिससे माइक हेसन और संजय बांगड़ के साथ नाता भी टूट गया। आरसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक हेसन और मुख्य कोच बांगड़ का अनुबंध सितंबर तक था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उसका नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया। आरसीबी के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने लंदन में फ्लावर से मुलाकात की जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया।

पिछले दो सत्र में आईपीएल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच रहे फ्लावर ने कहा, मुझे आरसीबी से जुड़ने का फख्र है । माइक हेसन और संजय बांगड़ ने काफी मेहनत की है और अब मैं आरसीबी को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करूंगा। फ्लावर 12 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भी रहे। वह 2007 में पीटर मूर्स के साथ सहायक कोच बने थे और दो साल बाद मुख्य कोच बने। 

उनके मुख्य कोच रहते इंग्लैंड की टेस्ट टीम नंबर एक बनी , टी20 विश्व कप 2010 जीता और 2010 . 11 में आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला जीती। फ्लावर आईपीएल में लखनऊ से पहले पंजाब किंग्स के साथ भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, मैं फाफ डु प्लेसी के साथ फिर काम करके खुश हूं। हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं और अब इस साझेदारी को बड़ा बनायेंगे।

ये भी पढ़ें : IND vs WI : अर्शदीप ने कहा- बल्लेबाजों की भरमार चिंता का सबब नहीं, हम हार की समीक्षा करेंगे

संबंधित समाचार