फिल्म 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' ने 7 दिन में कमाए 70 करोड़, 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने भारतीय बाजार में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी करण जौहर निर्मित-निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म के साथ करण जौहर ने सात वर्षो के बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 46 करोड़ की कमाई की थी। 

फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर करीब 73 करोड़ की कमाई कर ली है। गली बॉय’ के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों के दिलों को छू रही है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। 

ये बी पढ़ें : भारत में सीरियल 'मेरे पास तुम हो' के प्रसारण को लेकर उत्साहित हैं अदनान सिद्दीकी, यह धारावाहिक कई देशों में हुआ टेलिकास्ट

 

संबंधित समाचार