फतेहपुर : रिश्वतखोरी के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, फतेहपुर । फतेहपुर के ब्लाक देवमई की ग्राम पंचायत सराय बकेवर में रिश्वतखोरी के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। पंचायत राज विभाग के मुलाजिम पर नजराना न मिलने पर लाभार्थी को नोटिस थमाने के साथ अपात्रों को आवासीय योजना का लाभ देने का आरोप था। मामले का वीडियो वायरल होने पर अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से उजागर किया था।

उक्त ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम सचिव लखनलाल कुशवाहा पर शिवदर्शन गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में था। 40000 हजार की पहली किस्त भी आ चुकी है। जिसमें की कुछ दीवार का निर्माण भी कर लिया है। ग्राम प्रधान रेखा देवी के देवर सुनील पाल ग्राम सचिव ने 20000 रुपया की मांग की थी। पैसा ना देने पर बौखलाए ग्राम सचिव ने नोटिस जारी कर दिया। यह भी खुलासा किया था कि सचिव ने अरविंद्र कुमार (रिंकू) के नाम पर आवास आवंटित करा दिया है।

अरविंद्र कुमार उर्फ रिंकू का घर किसी वीआईपी घर से कम नहीं है। एक खंड के बने मकान में टाइल्स पत्थर लगे हैं। प्रधान के देवर सुनील पाल व सचिव की मिलीभगत से पात्र लाभार्थी को आवास आवंटित नहीं किया गया। शिवदर्शन ने एक वायरल वीडियो में यह आरोप लगाए थे। आरोपी ने खुलासा किया था कि उसकी पहली किस्त भी आ चुकी थी। ₹20000 न देने पर ग्राम सचिव ने रिकवरी की नोटिस भेज दिया है। इस विषय पर पीड़ित ने गुहार लगाई थी कि मामले की सही तरीके से जांच की जाये। इस प्रकरण के अमृत विचार में उजागर होने पर जिला पंचायत राज विभाग ने मामले की जांच की। जिसकी आंच से आरोपी सचिव नहीं बच सका।

पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि संबंधित सचिव को निलंबित कर दिया गया है। संबंधित सचिव पर प्रथम दृष्टया लगाए गए आरोप के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच भी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलडीए ने सील किए दो निर्माणाधीन भवन

संबंधित समाचार