Mansi Negi: उत्तराखंड की बेटी का विदेश में भी बोल-बाला, कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड की बेटी ने बार फिर देश का नाम रोशन किया है। गोल्डन गर्ल नाम से प्रसिद्ध मानसी नेगी ने चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम का हिस्सा रही मानसी नेगी 20 किमी दौड़ स्पर्धा में प्रदर्शन किया।   

मानसी के कोच और प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट का कहना है कि मानसी के बेहतर प्रदर्शन ने पूरे देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई दी। बताया कि यह प्रतियोगिता आठ अगस्त तक होगी। मूलरूप से चमोली जनपद की रहने वाली मानसी नेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें: Gaurikund Landslide: मलबे के नीचे दबे लोग लापता, मिली तो बस डंडी-कंडी 

 

संबंधित समाचार