फतेहपुर : टीवी मिस्त्री की करंट लगने से मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के हरिरामपुर ग़ांव निवासी धर्मराज कुरील उर्फ शशिकुमार (38) पुत्र दाता दीन टीवी बनाने का काम करता था। उसे वाहिदपुर ग़ांव निवासी राजू तिवारी ने टीवी बनवाने के लिए अपने घर बुला ले गया था। टीवी मिस्त्री धर्मराज टीवी बना रहा था, तभी उसे करेंट लग गया, और उसकी मौत हो गयी।

उक्त राजू तिवारी और उसके साथी उसे मारुति ओमनी में लादकर प्राइवेट अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत बताया तो उक्त राजू तिवारी अपने साथियों के साथ मिस्त्री का शव अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। धर्मराज उर्फ शशिकुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी आरती देवी और मां रामरती का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे सतीश और नीतेश है जो पिता की मौत से बेहाल हैं।

सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बहुआ ने परिजनों को समझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेज दिया है। थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाही करेंगे।

ये भी पढ़ें - हरदोई : डीएससीएल शुगर मिल हरियावां में हुआ हादसा, 12 मीटर की ऊंचाई से गिर कर हुई हेल्पर की मौत

संबंधित समाचार