हरदोई : डीएससीएल शुगर मिल हरियावां में हुआ हादसा, 12 मीटर की ऊंचाई से गिर कर हुई हेल्पर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । डीएससीएल शुगर मिल हरियावां के हेल्पर की 12 मीटर की ऊंचाई से गिर कर मौत हो गई। वहां घबराए थ्रेलर कर्मचारी उसे ले कर मेडिकल कालेज पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच थ्रेलर कर्मचारी शव को वहीं छोड़ कर भाग निकले।

बताया गया है कि कोतवाली देहात के पूराबहादुर निवासी 37 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र शिवपाल डीएससीएल शुगर मिल हरियावां में हेल्पर था। शनिवार की शाम को भूपेन्द्र मिल में काम कर रहा था। इसी बीच वह 12 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर कर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां थ्रेलर कर्मचारी दौड़ पड़े। ज़ख्मी हुए भूपेन्द्र को उठा कर मेडिकल कालेज पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

इसका पता होते ही घबराए थ्रेलर कर्मचारी शव को वहीं छोड़ कर भाग निकले। हादसे का पता होते ही भूपेन्द्र के घर में कोहराम मच गया। उसके परिवार में पत्नी के अलावा इकलौती बेटी है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बारे मिल प्रशासक कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। फिलहाल मिल कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें - फर्रुखाबाद : दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी, 25 यात्री घायल, एक की मौत

संबंधित समाचार