फर्रुखाबाद : दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी, 25 यात्री घायल, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद से दिल्ली जाने वाली डबल डेकर बस नवाबगंज थाना क्षेत्र में पलट गई। बस में 50 यात्री सवार थे। जिसमें से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनमें से एक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

7656

घटना की सूचना पाकर जिला मुख्यालय से आठ एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। समाचार लिखे जाने तक घायल लोहिया अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। बताया गया है कि अभय बस सर्विस की यह बस नगला जोधा के पास पलट गई। बस पलटने के बाद शीशा तोड़-तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला गया है। सभी यात्रियों को लोहिया अस्पताल भेजा जा रहा है। लोहिया अस्पताल में व्यवस्था पूरी कर ली गई है। जिले के आला अधिकारी लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं। वह घायलों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शैक्षणिक संस्थानों की दंड व्यवस्था में सुधारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक

संबंधित समाचार