राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जयपुर। राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को शनिवार देर रात निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा मुनेश के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। 

स्थानीय स्वशासन विभाग ने शनिवार देर रात जारी निलंबन आदेश में कहा कि मुनेश गुर्जर के पति को दो बिचौलियों-नारायण सिंह और अनिल दुबे के साथ एक जमीन का बैनामा जारी करने के बदले कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था। इसमें कहा गया है कि बाद में मुनेश गुर्जर के आवास पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद और बैनामे से जुड़ी फाइल बरामद की गई थी। 

वहीं, नारायण सिंह के घर से आठ लाख रुपये नकद मिले थे। विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश में कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया मुनेश गुर्जर की संलिप्तता होने का भी संदेह है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें पद से निलंबित किया जाता है।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में हिंसा, 15 घर जलाए गए, गोली लगने से एक व्यक्ति घायल 

संबंधित समाचार