Ileana D'Cruz : मां बनीं इलियाना डिक्रूज, साझा की बेटे की पहली तस्वीर...जानिए क्या रखा नाम?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह एक अगस्त को मां बन गईं हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलान रखा है।

https://www.instagram.com/p/ClveyAssSv6/?img_index=1

‘बर्फी’, ‘रुस्तम’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं इलियाना (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर भी साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि अपने प्यारे से बेटे का इस दुनिया में स्वागत करके हमें कितनी खुशी हो रही है।’’

https://www.instagram.com/p/CvkhMOurzt7/

अभिनेत्री ने अपने गर्भवती होने की जानकारी इस साल अप्रैल में दी थी और उन्होंने हाल में अपने प्रेमी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। हुमा कुरैशी, अथिया शेट्टी, नरगिस फाखरी और सोफी चौधरी समेत कई फिल्म कलाकारों ने इलियाना को मां बनने पर बधाई दी।

https://www.instagram.com/p/CrKERxqMSCb/?img_index=2

ये भी पढ़ें : 'मजबूत महिला रोमांटिक क्यों नहीं हो सकती',  KISS पर बोलीं शबाना आजमी

 

संबंधित समाचार