पुरानी पेंशन बहाली ही एकमात्र लक्ष्य : विजय बंधु

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार, जीआईसी में जुटे शिक्षक व कर्मचारी 

अयोध्या, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित पेंशन क्रांति महासम्मेलन में शिक्षकों व कर्मचारियों का रविवार को जमावड़ा रहा। 
   
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को पूरे देश के शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली में आंदोलन करेंगे।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ही अटेवा का एकमात्र लक्ष्य है। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन हर हाल में लेकर रहेगा। आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने कहा सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना होगा। 

जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह ने कहा भी शिक्षक व कर्मचारी पेंशन से विहीन हैं जबकि अल्प समय के लिए निर्वाचित हुए राजनेता पुरानी पेंशन ले रहे हैं। मंडलीय मंत्री संदीप यादव ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन जल्द बहाल कर देनी चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, मंडल पर्यवेक्षक रमेश चंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार राय, विजय प्रताप यादव, राकेश रमन, संजय उपाध्याय, सुभाष चंद्र यादव ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें -तिरंगा संकल्प यात्रा : आम आदमी पार्टी ने बैठक कर बनाई रणनीति, अयोध्या के हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

संबंधित समाचार