मेरठ: बुलेट खोजने में असफल रही पुलिस, पीड़ित ने की 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा, सीएम को किया ट्वीट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। यूपी के मेरठ में परेशान स्पोर्ट्स व्यापारी ने बाइक तलाशने पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। बता दें सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की साफ तस्वीरें होने के बावजूद डेढ़ माह बाद भी पुलिस घर के दरवाजे से चोरी हुई नई बुलेट खोजने में विफल रही। जिसके बाद स्पोर्ट्स व्यापारी ने परेशान होकर इनाम देने की घोषणा की है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है। 

बता दें मेडा वीसी आवास से लगभग 600 मीटर की दूरी पर रक्षापुरम सेक्टर तीन निवासी गौरव केन की श्रीबालाजी स्पोर्ट्स के नाम घर के पास ही दुकान है। 23 जून को घर के दरवाजे से बुलेट चोरी कर ली गई। 

इस मामले पर पीड़ित व्यापारी गौरव का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तस्वीर होने के बावजूद पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। पल्सर सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। गौरव ने बताया कि जो भी उनकी बुलेट तलाश कर देगा, उन्हें वह बतौर पुरस्कार 20 हजार रुपये नकद देंगे। बता दें इनाम की घोषणा उन्होंने फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी और डीजीपी को टैग करते हुए की है।

ये भी पढे़ं- अस्पताल में 60 से अधिक प्रेग्नेंट महिलाएं पाई गईं HIV पॉजिटिव, 35 की हुई डिलीवरी, मचा हड़कंप

 

 

संबंधित समाचार