शाहजहांपुर: फिर बढ़ा गंगा, गर्रा और खन्नौत का जलस्तर, लोगों की बढ़ी चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। दो तीन दिनों से गंगा-रामगंगा नदी में घट रहे जलस्तर से ग्रामीणों व तहसील प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन रविवार को गंगा, गर्रा नदी व खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की चिंता फिर बढ़ गई। वहीं, तहसील प्रशासन ने भी जिन जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं थी, वहां पर पाइप लगाकर जलभराव की समस्या दूर करवाई। 

रविवार को गंगा नदी भैसार ढाई घाट तटबंध जलस्तर प्लस 0.02 बढ़ा, गर्रा नदी अजीजगंज पुल जलस्तर प्लस 0.95 बढ़ा व खन्नौत नदी लोदीपुर पुल जलस्तर प्लस 0.15 बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। उक्त रिपोर्ट बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा उपलब्ध कराई गई। रिपोर्ट में गंगा नदी में नरौरा बैराज से 107213 क्यूसेक पानी छोड़े जाने व रामगंगा नदी में विभिन्न बांधों से 38040 क्यूसेक पानी छोड़ा लेख दियूनी से गर्रा नदी में 493 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे गंगा किनारे गांव वालों की चिंता बढ़ गई है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: भड़काऊ भाषण देने पर हिन्दू नेता राजेश अवस्थी के खिलाफ रिपोर्ट 

 

संबंधित समाचार