UP Assembly Monsoon Session: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, अतीक और अशरफ को सदन में दी जाएगी श्रद्धांजलि!
लखनऊ। यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत पूर्व विधायकों को दी श्रद्धांजलि जाएगी। इस दौरान प्रयागराज के पूर्व विधायक माफिया अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। शोक संदेश का मसौदा तैयार कर नेता सदन मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष पेश किया गया।
सदन में सूखे और बाढ़ पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है। सर्वदलीय बैठक में सीएम ने बाढ़ और सूखे को ज्वलंत समस्या माना है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मानसून सत्र में सरकार हर चर्चा में भाग लेगी और विपक्ष सूखे की समस्या पर आरोप-प्रत्यारोप की जगह सुझाव दे। विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इससे सदन में हंगामे की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है।
विपक्ष कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर विपक्ष को घेरने पर आमादा होगा। जिससे सदन में जमकर हंगामा होने के आसार है। मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी बना ली है। मणिपुर की घटना समेत कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर सपा हंगामा और नारेबाजी करेगी।
ये भी पढ़ें -UP Assembly Monsoon Session : सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए कई दलों के नेता
