बरेली: पांच बिल्डरों से 1.13 करोड़ की वसूली का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रेरा के सचिव ने डीएम को भेजी चिट्ठी, कई पुरानी आरसी पर वसूली न होने का भी किया जिक्र

बरेली, अमृत विचार। अपनी कॉलोनियों में आवंटियों को एग्रीमेंट के मुताबिक सुविधाएं न देने के मामले में रेरा की ओर से बिल्डरों पर ठोके गए जुर्माने की प्रशासन वसूली नहीं कर पा रहा है। रेरा के प्रभारी सचिव की ओर से डीएम को भेजे गए पत्र में दो ताजा मामलों के साथ पांच उन पुराने मामलों का भी जिक्र किया है, जिनमें आरसी जारी किए जाने के बावजूद अब तक वसूली नहीं की गई है। आवंटियों की शिकायत का उल्लेख करते हुए जल्द सभी मामलों में वसूली करने को कहा गया है। पांच बिल्डरों से कुल एक करोड़ 13 लाख 14 हजार 953 रुपये की वसूली की जानी है।

रेरा (उप्र भू संपदा विनियामक प्राधिकरण) के प्रभारी सचिव समीर रंजन सिंह की डीएम को लिखी गई चिट्ठी से साफ है कि प्रशासन बिल्डरों से रकम की वसूली कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। साढ़े चार साल पहले 11 लाख 66 हजार 181 रुपये की वसूली के लिए आरसी जारी की गई थी, इसके बाद रेरा ने कई रिमाइंडर भी जारी किए। 23 जनवरी 2019 को जारी आरसी पर वसूली न होने पर शिकायतकर्ता निशंक ने रेरा में नाइन प्लेनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध शिकायत की है। करीब पौने तीन साल पहले नवीन अग्रवाल की शिकायत पर रेरा ने एलायंस बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शंस के विरुद्ध तीन लाख 97 हजार 571 रुपये की आरसी जारी की लेकिन वसूली नहीं हुई है।

इसी तरह पत्र में अमित सेठ की दो साल पहले की गई शिकायत का जिक्र है जिसमें प्रीसियस बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध 45 लाख 45 हजार 211 रुपये वसूल कराने के लिए सात अगस्त 2021 को आरसी जारी की गई थी। इसमें भी बिल्डर से वसूली नहीं हुई है। शैलेंद्र सिंह की शिकायत पर आठ दिसंबर 2022 को होराइजन प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध 6 लाख 48 हजार 399 रुपये की आरसी जारी की गई थी। अतुल दीक्षित की शिकायत पर आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट के विरुद्ध 23 अगस्त 2022 को 29 लाख 22 हजार 453 रुपये की आरसी जारी की गई। 

मयंक अग्रवाल की शिकायत पर प्रीसियस बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध इसी साल नौ मई 13 लाख 55 हजार 855 रुपये की आरसी जारी की गई थी। इसी तरहसर्लेश शर्मा की शिकायत पर आनंद लाइफ स्पेस डेवलपमेंट के विरुद्ध 16 मई को दो लाख 79 हजार 283 रुपये की आरसी जारी की गई थी मगर इनमें से भी किसी पर वसूली नहीं हुई। रेरा के सचिव ने 30 जून को भी डीएम को चिट्ठी भेजी थी। इस पर कार्रवाई न होने का भी जिक्र उन्होंने नए पत्र में किया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधेड़ के गले में रस्सी डालकर हत्या मामले में छह को उम्रकैद

संबंधित समाचार