छत्तीसगढ़: जंगल में बुजुर्ग पर हाथियों ने किया हमला, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में आज वन विभाग का जंगल से दूर रहने का ऐलर्ट के बाद भी एक बुजुर्ग का जंगल पहुंच कर लकड़ी काटना उसके लिए जानलेवा साबित हो गया। अब्राहम नामक इस बुजुर्ग ने वन विभाग और परिवार के सदस्यों की चेतावनी के बाद भी जंगल जाकर लकड़ी काटने पहुंच गया था, जहां अचानक एक हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला। 

जशपुर वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यहां के जंगलों में इन दिनों 22 हाथी छह अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रख कर ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए सुबह से रात तक गस्त कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बगीचा वन परिक्षेत्र के खंताडाढ़ और परसा गांवों में वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी को लेकर ऐलर्ट जारी किया था, इसके बावजूद अब्राहम नामक एक बुजुर्ग समीप के जंगल में लकड़ी काटने पहुंच गया था। इस बुजुर्ग पर हाथियों ने हमला कर देने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी, बच्चे तथा गांव के अन्य लोग भी बुजुर्ग की अनदेखी को लेकर अब काफी पछतावा कर रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: दुर्ग इस्पात संयंत्र में विस्फोट में एक श्रमिक की मौत, दो घायल