अतीक - अशरफ हत्याकांड : अभी तक हुई गवाही के बयानों का मिलान करेगी न्यायिक आयोग की टीम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुयी हत्या के मामले में शासन की तरफ से गठित की गयी न्यायिक आयोग की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को एक बार फिर से गवाहों का बयान दर्ज किया है। जिसमें दस ऐसे गवाह शामिल है जो पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। टीम ने उन गवाहो के बयान को दर्ज कर कुछ अलग सबूत जुटाये है। 

बता दें कि सोमवार को ही न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंच गयी थी। उस दौरान टीम ने अलाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक कर विशेष चर्चा की। मंगलवार को टीम ने एक बार उन गवाहों को बुलाकर बयान दर्ज किया जिनसे पहले पूछताछ की जा चुकी थी। टीम ने दस ऐसे स्वतंत्र गवाहों को भी बुलाया था जो स्वयं से मामले में गवाही देना चाहते थे। टीम ने हत्याकांड के सभी पहलुओं पर उनसे पूछताछ् की और बयान दर्ज कर उन्हे वापस भेज दिया। 

टीम अब स्वतंत्र गवाहों के बयान के बाद पहले मे दिये गये अन्य बयान का मिलान करेगी। सूत्रों के मुताबिक  पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मियों द्वारा दिये गये बयान का भी मिलान किया जाएगा। इस पूरे प्रकरण की जांच 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम कर रही है।

ये भी पढ़ें -आजमगढ़ छात्रा की मौत के बाद स्कूल बंदी पर अनिल राजभर का बयान, कहा- हर तरह से विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी

संबंधित समाचार