आजमगढ़ छात्रा की मौत के बाद स्कूल बंदी पर अनिल राजभर का बयान, कहा- हर तरह से विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ में कक्षा 11 की छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में स्कूल के एक टीचर और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में आज यानी 08 अगस्त को प्रदेश के सभी निजी स्कूल बंद है। स्कूल बंद करने का फैसला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया है। वहीं स्कूल बंद करके के फैसले को उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने गलत ठहराया है।  

अनिल राजभर ने कहा कि यह व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि यदि विद्यालय परिसर के अंदर बच्चा है या विद्यालय की गाड़ी से बच्चा आता-जाता है, तो हर प्रकार की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होंगी। अगर इसमें कहीं से कोई खामी या कोई कमी आएगी तो कानून अपना काम करेगा। अब इस तरह से रास्ते को खोजकर कानून को कमजोर करने का प्रयास करें या आप सोचे कार्रवाई न हो। यह उचित नहीं है। इस पर एक बार फिर से सभी विद्यालय प्रशासन के लोगों को विचार करना चाहिए और इस तरह की व्यवस्था को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग चलाएगा एमडीए अभियान

संबंधित समाचार