राहुल गांधी की सदस्यता बहाली से कांग्रेस के लोगों में आएगी नई ऊर्जा : सचिन पायलट
जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि इससे पार्टी के लोगों में एक नई ऊर्जा आएगी और विपक्ष मजबूत होगा। भीलवाड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'आज राहुल गांधी सदन में गये... एक नई ऊर्जा पार्टी के लोगों के अंदर आयेगी और विपक्ष की जो तमाम ताकतें हैं वो और मजबूत होकर आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे।'
ये भी पढ़ें - बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की प्रतिमा स्थापना के लिए हुई महिला सांसदों की बैठक
उन्होंने कहा, 'मैं धन्यवाद देना चाहता हूं उच्चतम न्यायालय का... उन्होंने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि लोकतंत्र जीवित है और इस प्रकार से षड्यंत्रपूर्ण तरीके से किसी नेता की आवाज को दबाना चाहो तो वो हम होने नहीं देंगे।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन के अंदर और सदन के बाहर बहुत मजबूती से अपना पक्ष रखा है और रखते रहेंगे और जो हमारा गठबंधन है ‘‘इंडिया एलायंस’’ वो और मजबूत होकर उभरेगा।
राहुल गांधी बुधवार को मानगढ़ धाम आएंगे। इस बारे में पायलट ने कहा कि राजस्थान के लोगों से बहुत उनका लगाव रहा है.. मानगढ़ में एक बहुत विशाल कार्यक्रम होने जा रहा है। लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। भीलवाड़ा घटना पर पायलट ने कहा कि इस तरह की दरिंदगी किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा, 'आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले इस बात की जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन और हम सब लोगों की है।
हमें सचेत रहना पड़ेगा कि समाज में इस प्रकार की मानसिकता अगर पैदा हो रही है तो उसके विरूद्ध हम लोगों को कारवाई करनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि इस घटना ने देश, प्रदेश की रूह को हिला कर रख दिया है और हम परिजनों को पूरी मदद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयान पर पायलट ने कोई टिप्पणी नहीं की जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं.. पर यह पद मुझे नहीं छोड़ता ।’’
ये भी पढ़ें - असम: तीन करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
