बहराइच : सरयू में डूबकर ग्रामीण की मौत, नित्य क्रिया के दौरान हुआ हादसा
अमृत विचार, बहराइच । ककरहा गांव निवासी एक वृद्ध ग्रामीण बुधवार सुबह नित्य क्रिया के लिए सरयू नदी के तट पर गया था, पर चलने से डूब गया और उसकी मौत हो गई।
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ककरहा गांव निवासी सुमई लाल (59) पुत्र मोलहे बुधवार सुबह घर से बाजार जाने की बात कहकर रवाना हुआ। कुछ देर बाद उसके बिचपरी गांव स्थित सरयू नदी के तट पर नित्य क्रिया की जानकारी हुई। सुमई लाल के भाई बाबूराम ने बताया कि सरयू नहर में स्नान करते समय पैर फिसलने से वह डूब गए। जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया है। कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि वृद्ध की नदी में डूबकर मौत हुई है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें - थरवई हत्याकांड : वारदात से तीन दिन पहले डकैतों ने की थी रेकी
