इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या, हमले में कई अन्य लोग भी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

क्विटो। इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार को देश की राजधानी क्विटो में एक राजनीतिक रैली में अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। राष्ट्रपति गुलेर्मो लासो ने यह जानकारी दी। यह हत्या ऐसे वक्त में हुई है जब दक्षिण अमेरिकी देश में मादक पदार्थ की तस्करी और हिंसा चरम पर है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में फर्नांडो को सुरक्षाकर्मियों के घेरे में कार्यक्रम से निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें एक सफेद ट्रक में प्रवेश करते हुए और फिर उन पर गोलियां चलते हुए देखी गयी। 

फर्नांडो (59) ‘बिल्ड इक्वाडोर मूवमेंट’ के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। वह अगस्त के अंत में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के आठ उम्मीदवारों में से एक थे। वह विवाहित थे और उनके पांच बच्चे हैं। वह खासतौर से पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरिया के 2007 से 2017 तक के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी मुखर रहे। उन्होंने कोरिया सरकार के कई शीर्ष सदस्यों के खिलाफ न्यायिक शिकायतें दर्ज करायी थीं। प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि हमले में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं । बहरहाल, प्राधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि कितने लोग घायल हुए हैं। 

ये भी पढे़ं- फेसबुक के इस्तेमाल से मानसिक स्वास्थ्य के नुकसान के कोई साक्ष्य नहीं, अध्ययन में दावा


संबंधित समाचार