मुरादाबाद : मंडलायुक्त ने किया बेसिक शिक्षा विभाग के 40 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, बांटे लैपटॉप
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत नगर क्षेत्र के 40 स्कूलों में संचालित होगा स्मार्ट क्लास
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की प्रधानाध्यापिकाएं मंडलायुक्त और नगर आयुक्त से लैपटॉप प्राप्त करतीं
मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के 40 स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों के जीर्णोद्धार के बाद स्मार्ट क्लास रूम संचालन का उद्घाटन किया। साथ ही इन स्कूलों के शिक्षकों को लैपटाप भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि अब बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं तकनीकी रुप से दक्ष बन सकेंगे।
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि वह स्मार्ट स्कूल के लिए बधाई देते हैं। आपरेशन कायाकल्प में अब एक पैरामीटर में केवल एक कमी है बच्चों का स्मार्ट होना। यह जिम्मेदारी शिक्षकों की है। उन्होंने कहा डिजिटाइजेशन के नकारात्मक प्रभाव से बचने की जरूरत बच्चों को है। बच्चों के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने की जरूरत है। सिखाने की पद्धति मजबूत होना चाहिए।

आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत स्मार्ट सिटी परियोजना में नगरीय क्षेत्र के स्कूलों का जीर्णोद्धार कराया गया। अब इन 40 स्कूलों में स्मार्ट क्लास और लैपटाप के माध्यम से पढ़ाई होगी। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि स्कूलों के सीसीटीवी कैमरे को जल्द ही एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़कर 24 घंटे निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में शिक्षक और बच्चों को भी स्मार्ट बनना होगा। इसमें से कुछ स्कूलों से बेहतर कार्य करने वालों को ब्रांड एंबेसडर बनाकर पुरस्कृत किया जाएगा।
इन 40 स्कूलों में कंपोजिट विद्यालय दांग, कंपोजिट विद्यालय तहसीली, कंपोजिट विद्यालय मुगलपुरा, कंपोजिट विद्यालय कटार शहीद, मझोला, मुफ्तीटोला लाकड़ी, कंपोजिट विद्यालय सोनकपुर, पीएसी कन्या, कंपोजिट विद्यालय लोदीपुर, कंपोजिट विद्यालय राजकीय फैजगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदनपुर, उप्रावि मऊ, प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर, प्राथमिक विद्यालय मकबरा बालक, प्राथमिक विद्यालय कन्या दांग, प्राथमिक विद्यालय देहरी, फाजलपुर, आदर्श नगर, प्रावि मैनाठेर, प्रावि रहमतनगर, प्रावि सिकंदरपुर तिगरी, प्राथमिक विद्यालय हरथला, प्राथमिक विद्यालय भीमाठेर, प्राथमिक विद्यालय भोगपुर मिठौनी, प्राथमिक विद्यालय कटघर पूर्व कन्या, प्रावि भटावली, कुंदनपुर, प्रावि लालबाग बालक, प्रावि कटघर पूर्व बालक, प्रावि पटेल नगर, प्रावि धीमरी, प्रावि काजीपुरा, प्रावि ढक्का, प्रावि झांझनपुर, प्रावि पुलिस लाइन, प्रावि नवाबपुरा बालक और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ संजय चौहान, एडी बेसिक शिक्षा बुद्ध प्रिय सिंह, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी मिशन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल, नगर शिक्षाधिकारी मनोज बोस, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर इकाई के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, विष्णु भारद्वाज के अलावा विद्यालय की शिक्षिकाओं में रोशनी वर्मा सहित अन्य की मौजूदगी रही।
ये भी पढे़ं : Cybercrime : इंटरनेट पर न आजमाएं किस्मत, साफ हो जाएगा खाता
