यूपी विधानसभा में जल्द लागू होगी नई नियमावली, कई चीजों समेत तेज हंसने पर भी मनाही

यूपी विधानसभा में जल्द लागू होगी नई नियमावली, कई चीजों समेत तेज हंसने पर भी मनाही

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी विधानसभा में कामकाज और विधायकों के तौर तरीकों को लेकर नई नियमावली लागू की जा रही है। ऐसे में सदन के अंदर विधायक झंडे, बैनर, मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा नई नियमावली में कुछ नियम बड़े अजीब हैं, जैसे विधायकों के तेज हंसने पर रोक है, अखबारों की कटिंग या पोस्टर दिखाने पर भी रोक लगाई गई है। साथ ही कोई विधायक अध्यक्ष के आसन के पास नहीं जाएंगे और कोई कागज फाड़ कर भी विरोध नहीं जता सकता है। दरअसल, सदन में विधायकों के व्यवहार को लेकर यूपी विधानसभा की 1958 नियमावली में संशोधन करते हुए नई नियमावली उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 2023 लागू की जा रही है।

नई नियमावली लागू होने के बाद यूपी विधानसभा कई बातों को लागू करने के मामले में देश की पहली विधानसभा बन जाएगी। साथ ही ई विधान लागू करने वाली भी पहली विधानसभा बन जाएगी। ई-विधान लागू होने के बाद विधायक कहीं से भी सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में विधायक अपनी कार से, घर से या दफ्तर से भी विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि नए नियम में विधायक अध्यक्ष को पीठ नहीं दिखा सकेंगे। सदन के अंदर सदस्य मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं। सत्र बुलाने के लिए अब नोटिस अवधि 5 दिन की जगह 7 दिन की होगी। झंडे, प्रतीक या अन्य वस्त्र से सदस्य प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। साथ ही सदन में प्रभाव डालने के लिए सदस्य राज्यपाल या किसी अधिकारी का नाम नहीं लेंगे। हालांकि सदन में नई नियमावली पेश करने के दौरान विपक्ष ने इसका काफी विरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नई नियमावली को लेकर चर्चा हुई है। शुक्रवार को इसे सदन में पारित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: KGMU की नवनियुक्त VC डॉ सोनिया नित्यानंद को मिला लोहिया संस्थान के निदेशक का अतरिक्त प्रभार

ताजा समाचार

महराजगंज: कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार जख्मी
ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या
AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी-नसीम शाह का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीती वनडे सीरीज
VIDEO : फिल्म The Delhi Files की शूटिंग शुरू, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है गहरी रिसर्च...अब फैंस को बेसब्री से इंतजार
Unnao News: एसपी ऑफिस के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, अन्य फरार
उन्नाव में बीयर फैक्ट्री में खौलते पानी की चपेट में आने से झुलसे दो श्रमिक: फैक्ट्री प्रबंधन से आक्रोशित हुए परिजन