हरदोई से वाया साण्डी होते हुए गुरसहाय गंज तक पहुंचे रेल लाइन, सांसद जयप्रकाश ने रेलमंत्री को सौंपी चिट्ठी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। हरदोई रेलवे स्टेशन से वाया साण्डी होते हुए गुरसहाय गंज तक की रेल परियोजना को पूरा कराने के लिए सांसद जयप्रकाश रावत ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी सौंपी है।

सांसद रावत ने रेल मंत्री से उनके दिल्ली आवास पर मुलाक़ात कर उनके सामने अपने संसदीय क्षेत्र हरदोई की जनता की कई मांगे रखी। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे मण्डल मुरादाबाद डिवीजन के तहत हरदोई रेलवे स्टेशन से वाया सांण्डी होते हुए गुरसहाय गंज तक दूरी 59 ,40 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन परियोजना को जल्द पूरा कराए जाने के किये रेल मंत्री से कहा है। 

सांसद ने रेल मंत्री से मुरादाबाद डिवीजन की कई गाड़ियों के शाहाबाद व हरदोई रेलवे स्टेशन पर ठहराव की भी मांग की। सांसद ने हरदोई और शाहजहांपुर के बीच मे पड़ने वाले ऐगवा स्टेशन के पूर्वी गेट नंबर-305 पर बंद किए गए रेल पार पथ को भी खोले जाने की मांग रखी। रेल मंत्री ने सांसद की सभी मांगो को गंभीरता से सुना और उनकी मांगो को पूरा कराने का आश्वासन दिया। 

ये भी पढ़ें -चित्रकूट : डीजल चोरी के विवाद में खलासी ने की ट्रक चालक की हत्या

संबंधित समाचार