मुरादाबाद: तीन बहनों में इकलौता भाई था अनुज, दहाड़ मार रोया परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अनुज के दोस्त पुनीत चौधरी के भी लगे छर्रे, ब्राइट स्टार अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। नया मुरादाबाद में स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में प्रापर्टी डीलर एवं भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के बाद उसका परिवार अस्पताल पहुंचा था। शव के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने तक परिवार के सभी सदस्य आ चुके थे। यहां पोस्टमार्टम हाउस पर तीनों  बहनें और उसके मां-बाप दहाड़ मारकर रो रहे थे। रोते-रोते बहनों का गला बैठ चुका था। वह बार-बार बेसुध हो जा रही थीं। मां तो जमीन पर रोते-रोते गिर गईं। कुछ ऐसा ही हाल पिता प्रीतम सिंह का भी था। 

रिश्तेदार व मित्र इन लोगों को ईश्वर की मर्जी कह समझाने का प्रयास कर रहे थे। अनुज चौधरी अपनी तीन बहनों में तीसरे नंबर के थे। ममेरे भाई संदीप सिंह ने बताया कि अमित संभल में असमोली ब्लाक प्रमुख प्रभाकर चौधरी का निजी सहयोगी है। उसने प्रभाकर चौधरी के बेटे अनिकेत को भी केस में नामजद किया है। अमरोहा जिले के डिडौली के सलामतपुर निवासी संदीप ने बताया कि नामजद अमित सिंह अनुज को लगातार धमकी दे रहा था। बताया जा रहा है कि नामजद अभियुक्त अमित सिंह के भाई मोहित पर भी कुछ समय पूर्व हमला हुआ था। वर्तमान में अमित का छोटा भाई मोहित बरेली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। संदीप ने बताया कि अनुज प्रापर्टी का भी काम करता था। वह नया मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में टॉवर-7 में प्रथम फ्लोर को खरीदा था, उसी में रह रहा था। 

टॉवर के आठवें फ्लोर पर उसके बहन-बहनोई भी रह रहे हैं। गुरुवार को बहन संभल मायके गई थी। पिता प्रीतम सिंह गांव में ही रहकर खेती-किसानी करते हैं। बताया जा रहा है कि असमोली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हारने के बाद भी भाजपा नेता अनुज चौधरी शांत नहीं थे। कुछ समय पहले वह ब्लाक प्रमुख प्रभाकर चौधरी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव भी लाए थे। इसके बाद अब प्रमुखी की तैयारी कर रहे थे। इसी क्रम में उनके लिए खतरा बढ़ा था और आए दिन उन्हें धमकियां मिलने की बात परिवार वाले कह रहे हैं।

घटनास्थल पर खून देख मुहल्ले में बढ़ी दहशत
गोलियों की आवाज सुन लोग घर से बाहर निकले। लेकिन, भय के कारण वह घटनास्थल पर नहीं आए थे। खून देखकर हर कोई दहशत में नजर आ रहा था।  पुलिस के पहुंचने पर भी मुहल्ले वाले सामने आने में कतरा रहे थे। पुलिस की अन्य जांच टीमें मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को बैरिकेड किया था। देर रात तक कोई भी मुहल्ले वाला सोसाइटी के बाहर टहलते नहीं दिखा। बताया जा रहा है कि जब हमलावर अनुज चौधरी को मारकर बाइक से निकल रहे थे तो दूसरे नंबर गेट पर गार्ड सुभाष शर्मा ड्यूटी पर थे लेकिन, जब तक वह कुछ समझ पाते कि हमलावर भाग निकले थे। मृतक के ममेरे भाई संदीप सिंह ने बताया कि पुनीत चौधरी अनुज का दोस्त है। वह संभल जिले के ही भड़वाड़ा थाना नखासा का रहने वाला है। 

सोसाइटी के कई कैमरे मिले खराब
अपार्टमेंट में सीसी कैमरे लगे हैं। घटना के बाद पुलिस अपार्टमेंट के गेट और उसके आसपास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। कैमरे चेक करने के समय देखा गया कि कई कैमरे खराब हैं। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मृतक अनुज चौधरी को उनके सिर में और एक कंधे में गोली लगी है। मृतक को संभल जिले से सरकारी दो गनर मिले थे लेकिन, अप्रैल से उसके पास एक ही गनर था। घटना के समय वह गनर से बिना बताए नीचे उतर गया था। वैसे तीन-चार महीने पहले अनुज की गाड़ी से एक हादसा भी हुआ था। पुलिस हर बिंदु पर नजर रखकर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी के अंदर भाजपा नेता को गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार