हाईकोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगाई रोक, कल नहीं होगी वोटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चंडीगढ़। चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 12 अगस्त को निर्धारित भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनावों पर शुक्रवार को रोक लगा दी। गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक महासंघ (आईओए) की देखरेख में चल रहे डब्ल्यूएफआई के चुनाव जून 2023 में होने थे, लेकिन पहलवानों के प्रदर्शन और कानूनी याचिकाओं के कारण चुनाव कई बार टल चुके हैं। 

डब्ल्यूएफआई के शासी निकाय के 15 पदों के लिये 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान अनिता श्योराण के बीच अध्यक्ष पद के लिये मुकाबला होना है। 

बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगने के बाद डब्ल्यूएफआई को पहले जनवरी में और फिर मई में निलंबित कर दिया गया था। डब्ल्यूएफआई के दैनिक मामलों का प्रबंधन वर्तमान में आईओए द्वारा गठित भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति कर रही है। 

यह भी पढ़ें-  बोले राहुल गांधी- मणिपुर में लगी है आग, ऐसे में प्रधानमंत्री को हंसी-मजाक करना शोभा नहीं देता

संबंधित समाचार