अयोध्या : दीपोत्सव से सीआईएसएफ संभालेगी मंदिर के सुरक्षा की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी गई। जल्द ही यहां की सुरक्षा की कमान सीआईएसएफ संभाल लेगी। अगर सब कुछ सही रहा तो दीपोत्सव तक सीआईएसएफ तैनात हो जाएगी। हालांकि परिसर की सुरक्षा को देखते हुए बख्तरबंद वाहनों के देखे जाने के बाद चर्चा भी जोरों पर चल रही है।

जनवरी 2024 में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कराए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं परिसर की सुरक्षा नए योजना के तहत तैयार की गई है। पूर्व में ही राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की संयुक्त बैठक में परिसर की सुरक्षा की कमान सीआईएसफ के हवाले किये जाने की योजना पर सहमति बनी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक परिसर की सुरक्षा में सीआईएसएफ ने बदलाव शुरू कर दिया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरा, चेकिंग प्वाइंट सहित सुरक्षा के नए मानकों को पूरा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दीपोत्सव के दरमियान ही सीआईएसएफ परिसर की सुरक्षा की कमान संभाल लेगी। 

मंदिर निर्माण में लगे वर्करों का होगा पुलिस वेरिफकेशन

राम जन्म भूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर निर्माण कार्य में लगे वर्करों के भी पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। परिसर में लगी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर के आसपास रहने वाले लोगों के भी पुलिस वेरीफिकेशन और उनकी डिटेल निकाली जा रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : फिर तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो हुआ वायरल, सगे भाइयों का चालान

संबंधित समाचार