शाहजहांपुर में सेमीनार का आयोजन, बोले- प्रतिष्ठान पर GST नंबर लिखवाएं, परेशानी से बचें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण कराने के लिए जागरूक करने के लिए राज्य कर विभाग की ओर से शुक्रवार को नगर के एक होटल में सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों से कहा कि प्रतिष्ठान में बाहर की ओर से जीएसटी नंबर वाला बोर्ड लगाएं ताकि पंजीकरण न कराने वाले व्यापारियों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण और रिटर्न भरने के फायदे बताए गए।

टाउन हॉल स्थित एक होटल में शुक्रवार को पंजीयन जागरूकता और रिटर्न फाईलिंग से संबंधित मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त बरेली जोन विजय कुमार गौड़ रहे। सेमिनार में पीपीटी के माध्यम से जीएसटी में पंजीयन की प्रक्रिया, पंजीयन के लाभ और रिटर्न फाईलिंग का विस्तृत प्रशिक्षण सहायक आयुक्त राज्य कर ललित तिवारी ने दिया। सेमिनार में व्यापारी दुर्घटना और व्यापारियों के सामाजिक व आर्थिक
सुरक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजन व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की भी विस्तार से जानकारी दी गयी। तिवारी ने पंजीयन बढ़ाने के साथ-साथ समय पर रिटर्न दाखिल करने के संबंध में बताया।

इसके साथ ही विभाग की ओर से जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों से अपना जीएसटी नंबर युक्त प्रतिष्ठान का बोर्ड व्यापार स्थल के बाहर लगाने का अनुरोध किया गया, जिससे अपंजीकृत व्यापारियों की पहचान कर उनको पंजीयन के लिए प्रेरित किया जा सके। सेमिनार में शाहजहांपुर की विभिन्न तहसीलों और ब्लॉक के बाजारों में इसी तरह के पंजीयन कैंप और गोष्ठियों को आयोजित करने की जानकारी दी गयी। 

सेमिनार में इंडियन इंडस्ट्रीय एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सुरेश सिंघल ने अपने व्यापारियों को पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया। इस सेमिनार में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमी, वरिष्ठ अधिवक्ता केसी खन्ना, शाहजहांपुर के तीनों टैक्स बार के अध्यक्ष के साथ-साथ उपायुक्त प्रवेश तोमर, श्यामा कांत यादव, डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त दीप्ति गुप्ता, सन्तोष कुमार, सुशील गौतम और राज्य कर अधिकारी हरित कुमार, पवन कुमार, संजीव कुमार, शशि गुप्ता, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सरकार को नहीं दिख रही महंगाई-बेरोजगारी, जनता करेगी इलाज- धर्मेंद्र यादव

संबंधित समाचार