बंगाल के उल्टाडांगा में लगी भीषण आग, गोदाम सहित दो वाहन जलकर खाक
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर-पूर्वी हिस्से में उल्टाडांगा में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से एक गोदाम जलकर खाक हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धनकोल इलाके में स्थित गोदाम में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब एक बजे भीषण आग लग गयी, जिसमें सभी कागजात और एक तिपहिया ऑटो सहित दो वाहन जलकर खाक हो गए।
दस 10 दमकलों ने तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बचाव कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को बाहर निकाला, जो रात की ड्यूटी पर थे।
ये भी पढ़ें - जांच में उत्कृष्टता को लेकर ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ के लिए चुने गए 140 पुलिसकर्मी
