Kannauj Accident : हादसों में एक की मौत, दो घायल, पेट्रोलियम वाहन से मवेशी पकड़ते समय एक्सप्रेस-वे पर हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सड़क हादसे में एक की मौत।

कन्नौज में सड़क हादसे में एक की मौत। जबकि दो लोग घायल हो गए। पेट्रोलियम वाहन से मवेशी पकड़ते समय एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ।

कन्नौज, अमृत विचार। बाइक पर सवार होकर गुरसहायगंज की ओर आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों में शव देख चीख पुकार मच गई। 

ब्लाक जलालाबाद के ग्राम टिकैयापुरवा के मूल निवासी व वर्तमान में कन्नौज के चौधरी सराय कांशीराम कालोनी निवासी सत्यपाल (35)  शुक्रवार की रात करीब 1.30 बजे बाइक पर सवार होकर गुरसहायगंज की ओर से जा रहा था। तभी हाईवे स्थित ग्राम मिरगावां व शफीपुर के मध्य अज्ञात वाहन ने उसे बाइक सहित रौंद डाला।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक कमलेश कुमार ने शव व वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी। युवक का शव देख मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई।

कार से टकराया मवेशी, दो लोग घायल

एक्सप्रेस-वे पर चढ़े मवेशी को पकड़ते समय वह कार की चपेट में आ गया और मौत हो गई। पेट्रोलियम वाहन समेत कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए जिन्हें भर्ती कराया गया है।

शनिवार को मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के छबरऊ गांव निवासी दानवीर सिंह, साथी दीपकांत शुक्ला निवासी आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा एवं ज्योति कॉलोनी मैनपुरी निवासी दीपू, समेत चालक पूरन सिंह निवासी ग्रीन सिटी इंदिरापुरम गाजियाबाद के साथ कार से एक्सप्रेसवे से आगरा से लखनऊ जा रहे थे। किलोमीटर 150 पर ऊपर चढ़ी अन्ना मवेशी को पेट्रोलियम वाहन पकड़ने में लगा था।

इसी समय मवेशी से कार और पेट्रोलियम वाहन से टकरा गई। हादसे में मवेशी की मौत हो गई जबकि कार सवार दीपकांत एवं दीपू घायल हो गए। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी नामवर सिंह ने घायलों को भर्ती कराते हुए मवेशी को दफनाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा 154 पर खड़ा कराया।

संबंधित समाचार