बरेली: सूदखोर से तंग आकर ऑटो चालक ने पिया जहर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सूदखोर ने रास्ता रोककर हत्या करने की दी थी धमकी, अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार : बिथरी चैनपुर में किराए पर ऑटो चलाने वाले चालक ने सूदखोर से परेशान होकर जहर पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव बिचपुरी निवासी जुगनू यादव की मां मंजू देवी ने बताया कि जुगनू ने मच्छर मारने वाली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

जुगून ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर संजयनगर, तुला शेरपुर और जोगी नवादा के अलग-अलग तीन लोगों से छह महीने पहले 90 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। वह ऑटो चलाकर सभी के रुपये चुका रहा था, लेकिन सूदखोर हर बार हिसाब में गड़बड़ी कर रहे थे। जिसके कारण उनका बेटा तनाव में आ गया। विरोध करने पर सूदखोर ने रास्ता रोककर उनके बेटे को हत्या करने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें - बरेली: कार न मिलने पर महिला से ननदोई ने की दुष्कर्म की कोशिश

संबंधित समाचार