रामपुर: मिलकखानम में दबंगो ने गर्भवती महिला समेत तीन लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

छत से जमकर किया पथराव, तीन पर मामूली धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। जंगल से चारा लेकर आ रहे ग्रामीणों को दबंगों ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। दबंगों ने जमकर पथराव कर बीच-बचाव करने पहुंचे भाई और गर्भवती भाभी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। मिलकखानम पुलिस ने मूल धाराओं में रिपोर्ट दर्ज न कर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। 

थाना मिलकखानम के गांव अज्जूवाला निवासी संदीप पुत्र कृपाल सिंह सोमवार को जंगल से पशुओं का चारा लेकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में गांव के ही करनैल सिंह उसकी पत्नी रजवंत कौर व बब्बू ने रोक लिया और गाली गलौच शुरूकर दी। उसने विरोध किया तो दबंग आगबबूला हो गए और मारपीट शुरु कर दी। जिस पर उसने गांव की ओर दौड़ लगा दी।

 दबंगो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के साथ करनैल सिंह ने कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। भाई की चीख-पुकार सुनकर बचाने आए भाई बलविंदर सिंह व गर्भवती भाभी सरबजीत कौर पर छत से पथराव शुरू कर दिया। गांव में अफरा-तफरी मच गई। दबंगों ने लाठी-डंडो से मारपीट कर उन्हें भी घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

जिस पर दबंग मौका पाकर फरार हो गये। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया। घायल ने मिलकखानम पुलिस को दबंगों को नामजद करते हुए  तहरीर दी। पुलिस ने मूल धाराओं में रिपोर्ट दर्ज न करके मामूली धाराओं में दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: आजादी की 76वीं सालगिरह पर राष्ट्रपति अल्वी ने नेताओं से मतभेद दूर करने का किया आग्रह

संबंधित समाचार