सीमा और अंजू की तरह अब दीपिका का प्यार चढ़ा परवान, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ विदेश भागी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

डूंगरपुर। सीमा हैदर और अंजू की तरह अब दीपिका का नाम भी लोगों के जुबां पर है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दीपिका अपने दो बच्चों को छोड़कर विदेश भाग गई है। दीपिका के पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी दीपिका दूसरे समुदाय के युवक के साथ विदेश भाग गई है। दीपिका अपने घर में बिना कुछ बताए अपने प्रेमी के साथ चली गई है। दीपिका के पति का कहना है कि उसकी 11 साल की बेटी है और 7 साल का लड़का है। दीपिका के जाने की सूचना उसे पति नहीं थी, चितरी थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया।

रुतच्कि8+654

पति ने आरोप लगाते हुए बताया कि दीपिका दो बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी और वह मुंबई में जॉब करता था। दीपिका अपने पति को बिना बताए इलाज के लिए गुजरात और उदयपुर जाया करती थी। दीपिका 10 जुलाई को बीमार बताकर इलाज के लिए गुजरात गई लेकिन 13 जुलाई के बाद घर नहीं लौटी।

व्हाट्सएप कॉल से दी जानकारी
दीपिका के पति ने बताया कि दीपिका ने व्हाट्सएप कॉल पर कहा कि तुम मुझसे दुखी रहते थे, इसलिए मैं तुमसे दूर आ गई हूं। जब पति ने ये बात सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह तुरंत ही घर आया और ऐसा कुछ देखा कि उसके होश उड़ गए।

घर पहुंचा तो उड़े होश
दीपिका के पति ने घर आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। घर चेक किया तो लाखों के कैश और जेवर गायब मिले, जिसके बाद गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दूसरी तरफ दीपिका के कुछ फोटो वायरल हुए, जिसमें दीपिका अपने फ्रेंड के साथ बुर्का पहनकर फोटो में नजर आई। मामले में कुछ लोगों को कहना है कि महिला कुवैत प्रेमी के साथ चली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त का इतिहास: भारत ने देखा आजाद सुबह का पहला सूरज, आजाद हवा में ली सांस

संबंधित समाचार