16 से 19 अगस्त के बीच होने वाली प्रो गोल्फ चैंपियनशिप में भाग लेंगे एशिया के चोटी के खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चेन्नई। एशिया के चोटी के खिलाड़ी 16 से 19 अगस्त के बीच यहां होने वाली प्रो गोल्फ चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय पेशेवर खिलाड़ियों में ओम प्रकाश चौहान (पीजीटीआई रैंकिंग में शीर्ष पर), अमन राज, करण प्रताप सिंह, सचिन बैसोया, गौरव प्रताप सिंह आदि शामिल हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के जमाल हुसैन और बादल हुसैन, श्रीलंका के एन थंगराजा और मिथुन परेरा, जापान के मकोतो इवासाकी और नेपाल के सुकरा बहादुर राय शामिल हैं। टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 50 लाख रुपए है। इससे 2023 के पीजीटीआई सत्र के दूसरे चरण की भी शुरुआत होगी। 

ये भी पढे़ं- भारत के खिलाफ सितंबर में वनडे श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं पैट कमिंस

 

संबंधित समाचार