हरदोई पुलिस ने 30 कुन्तल सीप सहित दो तस्कर किये गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पाली/ हरदोई, अमृत विचार। अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (प0) के  नेतृत्व में थाना पाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 30 कुन्तल सीप को बरामद किया है। जिसकी तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

बताया गया कि थाना क्षेत्र में एक लोडर गाड़ी में भरी 60 बोरियों में करीब 30 कुन्तल  सीप गर्रा नदी से निकालकर तस्कर अवैध व प्रतिबंधित तरीके से बिक्री के लिए बाहर ले जा रहे थे। रात्रि करीब 11.30 बजे के आसपास मुखबिर ने पुलिस को प्रतिबंधित सीप मेहंदीपुर गाँव के पास नदी के किनारे से लाये जाने की सूचना दी,सूचना के बाद पाली थाना पुलिस सक्रिय हुई और नाकेबंदी कर तस्करों को लोडर में भरी 30 कुन्तल सीप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो तस्कर राजू (50) पुत्र गुलजारी लाल निवासी मोहल्ला कोरियन कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर व मोहम्मद जाफर ( 42) पुत्र ताहिर निवासी मो. सराय तरीन एक मीनार वाली मस्जिद नबाब खेल थाना सरायं तरीन जनपद संभल को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व भारतीय वन अधिनियम तथा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक श्रीपति मौर्या, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार,कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, तेजप्रताप, अरुण वर्मा शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -बिजनौर: पैसों के लेनदेन में की गई थी युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार...एक फरार

संबंधित समाचार