बरेली: पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने 128 परिवारों को टूटने से बचाया, जोड़ों को किया सम्मानित
बरेली, अमृत विचार। आज के दौर में जरा सी बात पर परिवार बिखर रहे हैं। छोटी-छोटी बातें पति-पत्नी को एक दूसरे के खिलाफ कर देती हैं। जिससे लोग अपनों से ही दूर होते जा रहे हैं। वहीं बरेली में पुलिस लाइन स्थित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ऐसे ही परिवारों को जोड़ने का काम कर रहा है। जहां काउंसलिंग में पति-पत्नी के बीच का विवाद निपटा कर उन्हें एक बार फिर खुशी-खुशी जीने की राह सिखाई जाती है।
वहीं अभी एक महीने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने 25 परिवारों को टूटने से बचाया है और उन्हें साथ जीने के लिए प्रेरित किया। जबकि पिछले छह महीने में 128 परिवारों को टूटने से बचाया गया है। इस बारे में एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र लगातार परिवार का जोड़ने का काम कर रहा है। परामर्श केंद्र के जरिए पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जाता है।
इसके लिए दोनों ही पक्षों को परामर्श केंद्र बुलाया जाता है और विशेषज्ञों द्वारा उन्हें समझाया जाता है। दोनों पक्षों को तक तक बुलाया जाता है, जब तक उनके बीच का विवाद खत्म नहीं हो जाए। एसपी क्राइम ने बताया कि पिछले 6 महीने में 128, जबकि एक महीने में 25 परिवारों को टूटने से बचाया गया है। इसके लिए ऐसे जोड़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि अगर और कोई इस तरह का विवाद उनकी नजर में हो तो पुलिस को बताएं। जिससे उन पति-पत्नी के विवाद को भी खत्म किया जा सके।
इस कार्यक्रम में काउंसलर विजय अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, भीम सिंह, मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी और प्रीति सिंह के अलावा परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक आयशा समेत टीम के सभी सदस्य और क्षेत्राधिकारी लाइन बैद्यनाथ प्रसाद मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में तंबाकू निषेध वर्कशॉप का आयोजन, शोध कार्यों के लिए बरेली की डॉ. पल्लवी पटेल को मिला द्वितीय पुरस्कार
