फरीदाबाद में तंबाकू निषेध वर्कशॉप का आयोजन, शोध कार्यों के लिए बरेली की डॉ. पल्लवी पटेल को मिला द्वितीय पुरस्कार
बरेली, अमृत विचार। 13, 14 और 15 अगस्त को फरीदाबाद में आई कैन केयर ने तीन दिवसीय तंबाकू निषेध वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में संपूर्ण भारत से विभिन्न स्पेशलिस्ट सम्मिलित हुए। जिसमें बरेली से डॉ. पल्लवी पटेल भी पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग, इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से सम्मिलित हुईं। जिसमें डॉ. पल्लवी पटेल द्वारा किए गए शोध कार्यों को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया और भविष्य में आई कैन केयर द्वारा विभिन्न शोध कार्यों को प्रोन्नत करने का आश्वासन भी दिया गया।

दरअसल, आई कैन केयर द्वारा विभिन्न तरीकों के तंबाकू निषेध प्रोग्राम कार्य किए जा रहे हैं, जिनको भारत सरकार से प्रशंसा मिल रही है। यह टीम बरेली में भी बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मिलकर कार्य करने की इच्छा रखती है और जल्द ही भविष्य में यहां आकर बातचीत करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: दबंगों ने ताना नकली रिवाल्वर...जांच में निकला सिगरेट जलाने का लाइटर, वीडियो वायरल
