बरेली: फार्मेसी के नवीन छात्रों को बताईं उपलब्धियां
बरेली, अमृत विचार : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बीफार्मा और डीफार्मा के नवीन विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को कॉलेज की समस्त गतिविधियों, संरचनाओं और पाठ्यक्रम से अवगत कराया गया।
पहले दिन करीब 130 छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कन्नोजिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम को संचालित कर रहे एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर पठन-पाठन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही फार्मासिस्ट का विभिन्न क्षेत्रों में योगदान और नौकरियों के बारे में जानकारी दी।
कॉलेज की संपूर्ण गतिविधियों को प्रेजेंटेशन और वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का फैकल्टी से परिचय कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संजीव कुमार, प्रशांत कुमार शर्मा और सन्नी पटेल ने किया। यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल ने फैकल्टी और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें - बरेली: झूठे वादों और बेपरवाही से कम मिलेगी आजादी,किसान दिवस में हंगामा
