अमेरिका में एक अदालत ने गर्भपात की दवा पर नई रोक लगाई, अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट करेगा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

न्यू ऑर्लीन्स (अमेरिका)। गर्भपात के सबसे सामान्य तरीके के रूप में इस्तेमाल एक गोली (पिल) पर जारी एक संघीय अपीली अदालत की व्यवस्था के तहत नयी पाबंदियां लागू होंगी, लेकिन अंतिम निर्णय उच्चतम न्यायालय का होगा। 

न्यू ऑर्लीन्स में 5-यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में तीन न्यायाधीशों के फैसले ने एक निचली अदालत के फैसले के उस हिस्से के पलट दिया जिसमें माइफप्रिस्टन पर दो दशक से अधिक पहले की खाद्य और औषधि प्रशासन की मंजूरी को रद्द कर दिया गया था। लेकिन उसने फैसले के उस हिस्से को कायम रखा जिसमें डाक या पार्सल से दवा की आपूर्ति बंद हो जाएगी और किसी चिकित्सक की मौजूदगी में इसे लेना होगा। हालांकि पाबंदियां उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर निर्भर करेंगी। 

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के बंदरगाहों और उन अनाज गोदामों को बनाया निशाना, 13 ड्रोनों को रोकने में कामयाब

संबंधित समाचार