Britney Spears: ब्रिटनी स्पीयर्स के पति सैम असगरी ने तलाक के लिए दी अर्जी, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लॅास एंजिलिस। अमेरिकी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पति सैम असगरी ने तलाक के लिए अर्जी दी है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ब्रिटनी स्पीयर्स और असगरी की शादी 14 महीने पहले हुई थी। 

असगरी के करीबी एक व्यक्ति ने इस बात की पुष्टि की कि तलाक के लिए अर्जी बुधवार को दाखिल की गई है। इससे पहले ‘टीएमजेड’ और ‘पीपुल’ सहित कई मीडिया संगठनों ने खबर दी थी कि स्पीयर्स और असगरी अलग हो गये हैं। 

स्पीयर्स से तत्काल इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी में अदालत के रिकॉर्ड से यह पता नहीं चला है कि मामला कहां दायर किया गया है। स्पीयर्स ने नौ जून, 2022 को कैलिफोर्निया के थाउजेंड ओक्स स्थित अपने आवास पर असगरी से शादी की थी। 

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट जगत में मशहूर रहे दिवंगत राज सिंह डूंगरपुर के भतीजे शिवेंद्र सिंह फिल्म घूमर में निभाएंगे अहम रोल

संबंधित समाचार