बरेली: आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल का रोका रास्ता, 40 मिनट तक फंसा रहा काफिला
बरेली, अमृत विचार। जिले में सबसे ज्यादा आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। उनकी खड़ी फसल चट करने के साथ ही आवारा पशुओं के हमले में कई किसान अपनी जान तक गंवा चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी इन पशुओं से ग्रामीणों को अभी तक निजात नहीं मिली है। जिस कारण अब उनका गुस्सा नजर आने लगा है।
अपने इस गुस्से का इजहार करते हुए आज आंवला के सिरौली में ग्रामीणों ने सड़क पर छुट्टा पशुओं को छोड़ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का रास्ता रोक लिया और हंगामा करने लगे। वह समस्याओं के समाधान की मांग करने लगे। पुलिस टीम और एसडीएम के समझाने के बाद वह शांत हुए। तब जाकर कैबिनेट मंत्री का काफिला रवाना हो सका।
बता दें, मामला सिरौली थाना क्षेत्र के पिपरिया उपराला गांव का है। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे पॉलीक्लिनिक का भूमि पूजन करने के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने सड़क पर छुट्टा पशु खड़े कर कैबिनेट मंत्री का रास्ता रोक लिया। ग्रामीणों कई समस्याओं को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो नोकझोंक के बाद धक्का मुक्की हो गई। ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान करने के आश्वासन दिया, इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क से छुट्टा पशुओं को हटाया।
पॉलीक्लिनिक का भूमि पूजन करने के लिए जा रहे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे का काफिला करीब 40 मिनट तक फंसा रहा। ग्रामीणों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर पशुओं को छोड़े हुए हैं। पशुओं के बीच में ही पुलिस टीम खड़ी हुई है।
ग्रामीणों के हंगामे की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर ग्रामीणों के हंगामे की वीडियो वायरल हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीणों ने खासी संख्या में सड़क पर छुट्टा पशु छोड़ रखे है। पास में ही पुलिस टीम खड़ी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के लोन सेल में लगी आग, मची अफरा-तफरी
