बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे भी करेंगे अब ऑनलाइन पढ़ाई, इंस्टॉल करना होगा ये App
अभिभावकों के मोबाइल पर इंस्टॉल कराया जा रहा बाल पिटारा एप
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चे भी अब बाल पिटारा एप के जरिये ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। यह एप अभिभावकों के मोबाइल पर इंस्टॉल कराया जाएगा, जिससे बच्चों को विभिन्न जानकारियां मिल सकेंगी।
जिले में कुल 2857 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें 157 केंद्र शहर में हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण चंद्र ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभिभावकों के मोबाइल में बाल पिटारा एप इंस्टॉल कराने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि वे खाली समय में बच्चों को पढ़ा सकें, इसमें हिंदी, गणित समेत नैतिक शिक्षा के जुड़े विषय शामिल किए गए हैं।
एप में दैनिक गतिविधियों की जानकारी भी रहेगी। जैसे सुबह उठकर मुंह धोना, दांत साफ करना, खाना खाने से पहले और बाद में हाथ धोना आदि अच्छी आदतें, जो बच्चे सीखेंगे। डीपीओ के मुताबिक एप में 32 कहानियां और 36 कविताएं अपलोड की गई हैं। इससे बच्चों को तीन महीने तक शिक्षा दी जाएगी। फिर इसी के अनुरूप एक्टिविटी कराई जाएगी और ग्रेडिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल का रोका रास्ता, 40 मिनट तक फंसा रहा काफिला
