बरेली: टमाटर हुआ सस्ता पर अब प्याज हुआ महंगा, जानिए कितने रुपए बढ़े?
बरेली, अमृत विचार। आवक बढ़ने से डेलापीर मंडी में टमाटर समेत कई अन्य सब्जियों के दाम कम हुए हैं लेकिन प्याज पांच रुपये प्रति किलो की दर से महंगा हो गया है।
डेलापीर मंडी एसोसिएशन के सचिव शुजाउर रहमान ने बताया कि शुक्रवार को थोक मंडी में टमाटर 60 रुपये किलाे और फुटकर में 80 रुपये किलो तक बिका, जबकि पिछले सप्ताह थोक में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। प्याज के दाम पहले 25 रुपये और अब 30 रुपये किलो हो गए हैं। आवक लगातार ठीक होने से लौकी 20 रुपये, भिंडी 25 रुपये, तोरई 25 रुपये, मिर्च 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे भी करेंगे अब ऑनलाइन पढ़ाई, इंस्टॉल करना होगा ये App
