लखनऊ: 24 घंटे में 66 हजार से अधिक ने देखा UP Police का एंथम सांग, सीएम ने की सराहना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी पुलिस के एंथम सांग की चर्चा तेज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर इसकी सराहना की है। इसे महज 24 घंटों में 66 हजार से अधिक लोगों ने देखा व 800 लोगों ने रिट्वीट किया। चट्टानों की जिद पिघला दी, बाजू को आग बनाया है कांधे पर सितारे नहीं हमने यूपी का मान सजाया है... यूपी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के बाद पांच मिनट और तीन सेकेण्ड का अपना एंथम सॉग जारी किया है।

इसको गीतकार रितेश रजवाडा ने लिखा और कुंवर अंशिथ ने गाया है। वहीं इसकी एडिटिंग वैभव नायक ने पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम के साथ मिलकर की है। इस थीम सॉन्ग को खूब शेयर किया जा रहा है। यूपी पुलिस के एंथम सॉग को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि संकल्प सेवा का, प्रण सुरक्षा का, जज्बा समर्पण का हौसला बलिदान का... यूपी पुलिस पर हम सबको गर्व है। जय हिंद।

इस वीडियो सॉग के जरिए यूपी पुलिस ने अपने कर्तव्य और उपलब्धियों को बताया है। वीडियो में पुलिस और प्रदेश सरकार से जुड़े कई फुटेज हैं। वीडियो की शुरूआत में पीएम नरेंद्र मोदी के लाल किले से ध्वजारोहण करने से होती है। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ध्वजारोहण करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद गाना शुरू होता है। गाने में राजधानी लखनऊ में पुलिस की सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस कर्मियों के परेड फुटेज दिखाए जाते हैं।

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां के निवासियों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने के उद्देश्य से 12 मार्च 2021 को आरम्भ हुए आजादी के अमृत महोत्सव का 15 अगस्त, 2023 को समापन हुआ। इसी क्रम में खाकी के त्याग, बलिदान और तपस्या की भावना को सम्मिश्रित करने के लिए एक वर्ष के अथक परिश्रम के उपरांत उत्तर प्रदेश पुलिस का एक एंथम सॉंग बनाया गया है। जिसे 16 अगस्त को सोशल मीडिया के सभी महत्वपूर्ण प्लेटफार्म पर जारी किया गया।

यह भी पढ़ें:-बांदा में बोले अखिलेश यादव- हमारे सामने गंभीर चुनौतियां, लड़कर सफर तय करना है

संबंधित समाचार