Fraud : एक से दूसरे मोहल्ले में इलाज के लिए जाने को लगाया Air ambulance का फर्जी बिल, रिटायर्ड अधिकारी पर मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सरकार भले ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने की लाख जद्दोजहद करे लेकिन अफसर खुद इसे बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आये है,जिसकी चर्चा हो रही है। यहाँ स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट के रिटायर्ड अधिकारी अपना इलाज कराने के लिए एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में गए। लेकिन इस दूरी को उन्होंने तय करने में एयर एम्बुलेंस का बिल बना कर विभाग में रिम्बर्समेन्ट के लिए लगा दिया। सूत्रों के अनुसार अब ये मामला पकड़ में आया है, जिसकी बाद राजधानी के विभूति खंड थाने में फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर अफसर अनुराग मेहरोत्रा ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति की अपनी फाइल में एयर एम्बुलेंस की मद में इलाज के लिए जाने का फर्जी बिल लगा दिया। जबकि वो इलाज के लिए गोमतीनगर से चौक केवल कुछ ही दूर गए थे। सूत्रों के अनुसार जांच में ये फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसकी बाद विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।          

ये भी पढ़ें - Pitbull Attack : गाजियाबाद में 11 साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा, शरीर पर हुए गंभीर घाव               

संबंधित समाचार