बरेली: डेंगू-मलेरिया और टाइफाइड से ग्रसित मिली महिला, देश में अब तक ऐसे दो केस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दावा: देश में अब तक ऐसे दो केस, यूपी का यह पहला

बरेली, अमृत विचार। एक ही मरीज के डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड से ग्रसित होने का एक हैरतअंगेज केस मिलने का दावा किया गया है। शाहजहांपुर की इस महिला को कई दिनों से बुखार के साथ सांस संबंधी दिक्कत थी। उसे गंभीर हालत में लाया गया था। अब 10 दिन इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर घर चली गई है।

पीड़ित महिला को शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल से रेफर करने के बाद आठ अगस्त को खुशलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच करने पर पता चला कि वह डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड से ग्रसित मिली। महिला का इलाज करने वाले डॉ. सुधीर यादव ने बताया कि लक्षणों के आधार पर महिला की मलेरिया और टाइफाइड की जांच की गई तो वह पॉजिटिव मिली। 

प्लेटलेट्स सिर्फ 22 हजार होने पर डेंगू की जांच की गई तो यह रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। महिला फेफड़े, गुर्दा और लिवर की गंभीर समस्या से भी ग्रसित थी और उसका ऑक्सीजन स्तर भी काफी कम था। इलाज के दौरान तीन बार उसकी डायलिसिस भी की गई। एनेस्थेटिस्ट डॉ. प्रियंका अग्रवाल और डॉ. जितेंद्र वार्ष्णेय के साथ 10 दिन किए गए इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई। डॉ. सुधीर दावा किया कि एक ही मरीज में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड का यूपी में यह पहला मामला था। देश में इस तरह के सिर्फ दो मामले आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में मिले हैं।

विशेषज्ञ की बात, संभावना कम लेकिन संभव
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय मोहन अग्रवाल के मुताबिक एक ही मरीज में डेंगू, मलेरिया और टाईफाइड होने की संभावना न के बराबर है लेकिन ऐसा हो सकता है। डेंगू और मलेरिया मच्छर जनित बीमारी हैं। टाइफाइड स्वच्छता की कमी से होता है। दूषित पानी या खाने से टाइफाइड का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 3.12 लाख, SSP से शिकायत

संबंधित समाचार