बरेली: साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 3.12 लाख, SSP से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने महिला के खाते से 3.14 हजार रुपये निकाल लिए। महिला ने एसएसपी से शिकायत की। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिकलापुर निवासी राखी शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका बैंक खाता सिविल लाइंस स्थित यूनियन बैंक में है।
खाता में 3.14 लाख रुपये थे। 5 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किसी व्यक्ति ने खाता हैक करके दो बार में 3.12 लाख रुपये निकाल लिए। रा अब उनके खाते में मात्र दो हजार रुपये बचे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर FIR, नाबालिग को पीट-पीटकर मारने का आरोप
